छत्तीसगढ़बिलासपुर

सेवा भाव के महत्व को जानेंगे विद्यार्थी- कुलपति प्रो. चक्रवाल….सीयू के छात्र होंगे रोवर और छात्राएं होंगी रेंजर, स्काउट्स एवं गाइड्स से मान्यता

बिलासपुर| गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) नैक द्वारा ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय को भारत स्काउट और गाइड के तहत रोवर और रेंजर इकाई स्थापित करने के लिए 5-वर्षीय संबद्धता की स्वीकृति प्राप्त हुई है। राज्य स्काउट्स एवं गाइड्स मुख्यालय रायपुर की ओर से विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल को जिला आयुक्त नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. योगेश वैष्णव एवं सह-समन्वयक डॉ. मधुलिका सिंह हैं।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा विश्वविद्यालय में स्काउट्स एवं गाइड्स की इकाई की स्थापना से विद्यार्थियों को सेवा भाव, पर्यावरण संरक्षण और साहस की प्रेरणा मिलेगी। स्काउट्स एंव गाइड्स से मिली संबद्धता हमारे युवाओँ के नैतिक मूल्यों को मजबूत बनाने के साथ उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी।
कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मूल उद्देश्य युवाओँ को मूल्यूपरक शिक्षा के साथ समाज और राष्ट्र के प्रति निष्ठावान और सजग बनाना है। यह पहल न केवल उनके नेतृत्व कौशल को बढ़ाएगी बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति कर्तव्य की भावना भी पैदा करेगी। युवा जीवन कौशल के साथ स्वयं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी तथा सामुदायिक भागीदारी के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।
छात्र रोवर और छात्राएं रेंजर होंगी
इस संबद्धता के अंतर्गत विश्वविद्यालय की छात्र रोवर और छात्राएं रेंजर कहलाएंगी। इनकी कुल संख्या 48 होंगी जिसमें 24 रोवर और 24 रेंजर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत रोवर व रेंजर की अधिकतम आयु 25 वर्ष होगी।
रोवर और रेंजर के लिए कार्यक्रम
छात्रों के लिए साहसिक गतिविधियों जैसे कि ट्रेकिंग, कैंपिंग और प्रकृति संरक्षण को आगे बढ़ाने के लिए मंच के रूप में काम करेंगे। स्थानीय समुदाय की आवश्यकता को पूरा करने वाली सामाजिक पहलों में भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking