जिला पंचायत क्षेत्र क्र.1 में सुनीता को पतंग छाप में लोगों का मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-1 बिलासपुर से कांग्रेस नेता हृदयस कश्यप की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता कश्यप पतंग छाप से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके चुनाव प्रचार में आज कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कई सभाएं मीटिंग लिया।विदित हो कि इस क्षेत्र से त्रिलोक श्रीवास की धर्मपत्नी स्मृति त्रिलोक श्रीवास वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं और इस चुनाव में उनके द्वारा 5 साल में कराया गया विकास कार्यों का लाभ सुनीता हृदय कश्यप और उनके पतंग छाप को मिल रहा है।जिला पंचायत क्षेत्र में चारों तरफ सभी समाज सभी जाति वर्गों का जन समर्थन सुनीता हृदय कश्यप के पतंग छाप को मिल रहा है।आज लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने कई सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद सुनीता हृदय कश्यप के पतंग छाप को मिलता है, तो क्षेत्र के आम जनता एवं विकास कार्यों की जिम्मेदारी उनकी होगी।सुनीता हिरदेश कश्यप के पक्ष में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में लहर चल रही है जिससे उनकी जीत सुनिश्चित नजर आ रही है।