Blog

सौगात-ए-मोदी : लखीराम ऑडिटोरियम में मुस्लिम समाज को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने ईद के लिए बांटी किट

बिलासपुर/आज  स्वर्गीय लखीराम ऑडिटोरियम में सौगाते मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिलासपुर महापौर श्रीमती पूजा विधानी, नगर निगम के सभापति विनोद सोनी जी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर जी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहित जयसवाल जी, नगर निगम के पूर्व एल्डरमेन प्रवीण दुबे जी व भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली जी उपस्थित थे।मोदी की सौगात किट माननीय प्रधानमंत्री जी के तरफ से अल्पसंख्यक समाज के गरीब भाई बहनों को प्रदान किया गया है इस किट में एक सलवार सूट का कपड़ा, सेवई व ड्राई फ्रूट तथा राशन प्रदान किया गया। यह आयोजन  करने के मंशा यह है कि हमारे मुस्लिम समाज के लोग ईद का त्योहार अच्छे से मना सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली जी ने कहा कि यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप किया गया है। इस कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य है कि अल्पसंख्यक समाज के हमारे भाई बहन अपना ईद का त्यौहार अच्छे से बना सके।महापौर पूजा विधानी ने कहा कि मोदी जी का सौगाते मोदी कार्यक्रम आपसी भाई चारे का प्रतीक है तथा समाज को एक साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाने का संदेश देता है। इस अवसर पर  महापौर श्रीमती पूजा विधानी जी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी जी, जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर जी, जिला अध्यक्ष ग्रामीण मोहित जयसवाल जी, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र यादब जी, पूर्व एल्डरमेन प्रवीण दुबे जी, भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सैय्यद मकबूल अली जी, महामंत्री नवीन मसीह जी , हनीफ खान जी, जावेद खान जी, डॉ. सबा सम्स जी ,निशा बाजी जी , हाजी जुबेर जी, राजू सिंह क्षत्री जी,  इम्तियाज खान जी, अब्दुल खान जी, सिकंदर खान जी, एजाज अशरफ़ी जी, हफीज मोहम्मद जी, नाजीम खान जी, शानुल खान जी, शाहिल खान जी,वसी खान जी, शाहिद रजा जी , युसूफ खान जी, सराफत भाईजान तथा भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समाज के लोग  उपस्थित भी थे मंच संचालन का कार्य युसूफ रजा बरकती जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking