जिला अधिवक्ता संघ ने किया ईद मिलन समारोह का आयोजन

बिलासपुर। जिला अधिवक्ता संघ ने जिला न्यायालय परिसर में ईद मिलन समारोह किया। इसमें अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को सेवई खिलाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान नवपदस्थ न्यायाधीशों का स्वागत भी किया गया।वरिष्ठ अधिवक्ता शौकत अली ने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में ईद मिलन समारोह में सेवई खिलाने की परंपरा सिर्फ बिलासपुर में शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि ईद भाईचारे और प्रेम का त्योहार है। यह दिन गिले-शिकवे मिटाकर गले मिलने का संदेश देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दाउराम चंद्रवंशी ने की। संचालन सचिव पांडेय ने किया। नवपदस्थ प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय आलोक कुमार का स्वागत संघ अध्यक्ष ने किया। इस दौरान अधिवक्ता हाजी अनवर हुसैन, बदरूल अजीज, एजाज उल्लाह रिजवी, मिर्जा शाकिर बेग, फरीदा खान, जिया अंसारी, अहमद हुसैन, इमरान फारुखी, सादिर अली, शाकिर बेग, टी. आरिफ आदि ने मौजूद रहे।