Blog
सुशासन दिवस के अंतिम दिन वार्ड नंबर 46 में लगा शिविर,197 आवेदन मिले


बिलासपुर। सुशासन दिवस के अंतिम दिन भी वार्ड नंबर 46 के पार्षद इब्राहिम खान के उपस्थिति में शिविर लगाया गया। जहां शिविर में वार्डवासियों ने 197 आवेदन दिया। उक्त अवसर पर पार्षद अब्दुल इब्राहिम खान के साथ राज बंजारे, मोहम्मद अयूब, यु. मुरली राव, सैयद इमरान, जोगेन्द्र गोयल, वाय राव, अहमद खान सविता महिलांगे, सुनिता सोनवानी, शमशाद बेगम आदि शिविर में उपस्थित रहे।