राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बिलासपुर इकाई की बैठक आयोजित, संगठन विस्तार को लेकर हुई चर्चा

बिलासपुर। राजनीतिक दल अपने राज्य इकाइयों के विस्तार के लिए लगातार समय-समय पर बैठक आयोजित कर पार्टी के कार्य योजनाओं और विस्तार के संबंध में जानकारी लेता है। इसी कड़ी में रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ यूथ की प्रभारी जानकी पांडे मौजूद रही। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में आगामी पार्टी के कार्य योजनाओं की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी तो वही पार्टी संगठन के विस्तार को लेकर भी उन्होंने गहन मंथन करते हुए छत्तीसगढ़ में पार्टी के विस्तार को लेकर तेजी से काम करने के लिए निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए। मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अपना विस्तार कर रही है जिससे छत्तीसगढ़ में भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की अहम भूमिका हो सके महाराष्ट्र में जिस तरह से पार्टी अहम भूमिका में है इस तरह से छत्तीसगढ़ में भी पार्टी संगठन के विस्तार के जरिए मजबूती प्रदान करने की कोशिश हो रही है।