डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू हुए शामिल


गौरेला के सांस्कृतिक भवन (मंगली बाजार) में आयोजित “डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा” में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।सभा को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा, “डॉ. अंबेडकर सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र के सशक्त स्तंभ हैं। उनके विचार आज भी हमारी नीतियों को दिशा प्रदान करते हैं। ‘सभी का साथ, सभी का विकास’ की अवधारणा उन्हीं की सोच का प्रतिफल है।”उन्होंने युवाओं और नागरिकों से शिक्षा, अधिकार और सामाजिक समरसता के प्रति सजग रहते हुए सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले पर गहरी संवेदना
सभा के उपरांत श्री साहू ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “यह एक पीड़ादायक और निंदनीय घटना है। इस कठिन समय में हम शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं। देश की एकता और अखंडता बनाए रखना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है।”
अमरकंटक में धार्मिक अनुष्ठान और राष्ट्र की समृद्धि की प्रार्थना
अपने गौरेला प्रवास के दौरान श्री साहू ने अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की तथा अमरेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर राष्ट्र की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रणव मरपच्ची, लखनलाल साहू, अरुण सिंह चौहान, लालजी यादव, कन्हैया राठौर, बृजलाल राठौर, राकेश राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।