राजनीती

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का जनसंपर्क दौरा: श्रद्धांजलि, सांत्वना और सामाजिक सहभागिता के कार्यक्रमों में सहभागिता,मां कर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए

केंद्रीय मंत्री  तोखन साहू ने बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के ग्राम ढाड़ी में आयोजित मां कर्मा जयंती समारोह में भाग लिया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों के साथ पूजन-अर्चन में सम्मिलित होकर मां कर्मा के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। मां कर्मा, जिन्हें साहू समाज की आराध्य देवी माना जाता है, भक्ति, सेवा और त्याग की प्रतीक हैं। उनके जीवन से हमें श्रद्धा, भक्ति, नारी सम्मान और मानव सेवा की शिक्षा मिलती है।

साहू समाज: ईमानदारी, मेहनत और सामाजिक समर्पण का प्रतीक
साहू समाज भारतीय समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्राचीन काल से ही यह समाज व्यापार, समाज सेवा और धर्म से जुड़ा रहा है। हिन्दू शास्त्रों और ऐतिहासिक संदर्भों में साहू जाति का उल्लेख मिलता है, जहां इन्हें आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था में विशेष भूमिका निभाने वाला समुदाय बताया गया है। साहू समाज के लोग नैतिकता, ईमानदारी और परिश्रम को अपने जीवन का आधार मानते हैं। आज के समय में साहू समाज के लोग विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। वे व्यवसाय, राजनीति, शिक्षा, चिकित्सा और सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

श्रद्धांजलि अर्पण और सांत्वना
श्री साहू सोनपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक श्री अभय कुम्भकार के पिताजी, स्वर्गीय मोहन कुम्भकार के देवलोकगमन पर उनके गृहग्राम जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि स्व. मोहन कुम्भकार एक सज्जन और समाजसेवी व्यक्ति थे, जिनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  दयालदास बघेल उपस्थित रहे।
डोंगरगढ़ दुर्घटना में घायल भाजपा नेता से भेंट

इसी क्रम में, श्री साहू रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहाँ उन्होंने हाल ही में डोंगरगढ़ दुर्घटना में घायल हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री  भरत वर्मा  से भेंट की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने महादेव से श्री वर्मा जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking