राजनीती

तालाब हमारी धरोहर है तालाबो के सरंक्षण एवं स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर रोक लगाना आवश्यक : रेवती यादव

बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री  अरुण साव  के द्वारा उनके  बिलासपुर स्थित बंगले में जन दर्शन लिया गया। जिसमे शिव सेना पार्टी बिलासपुर के पदाधिकारियों ने जन हित विषय जल सरंक्षण करने तालाब बचाने व स्कूलों  में चल रहे युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। नवीन यादव जिला अध्यक्ष ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरन करने की प्रक्रिया चल रही है हमने इस पूरे प्रक्रिया के सबंध में जानकारी ली तो पता चला कि इस प्रक्रिया से आम जन जीवन एवं अभिभावक गण सीधे प्रभावित हो रहे है । इस पूरी प्रक्रिया में एक ही स्कूल परिसर में संचालित प्राथमिक,माध्यमिक एवं हाई स्कूल दर्ज संख्या कम होने पर भरज हो जाएंगे , स्कूल भरज होने पर प्रधान पाठक सहित शिक्षक भी मर्ज होंगे जैसे ही स्कूलों की संख्या कम होंगे टीचर भी कम होंगे   जिससे कि आने वाले समय मे जो भर्ती योजना है उसमें भी कमी आएगी जिससे सीधे युवा व रोजगार प्रभावित होगा। इसके साथ साथ यह भी की बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में कही कमी आयी तो वर्तमान में जिस दर से निजी स्कूलों की संख्या बढ़ रही है और तेजी से बढ़ेगी ,अभिभावक निजी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने विवश होंगे जिसका सीधे लाभ निजी स्कूल संचालक लेंगे जैसे अभी ले रहे है कॉपी किताब ,ड्रेस आदि आदि पर आधिपत्य स्थापित है निजी स्कूलों का ,अभिभावकों की आधी  कमाई पढ़ाई में लग रही है। रेवती यादव जिला अध्यक्ष महिला सेना  ने बताया कि जल है तो कल है हमने उप मुख्य मंत्री जी का ध्यान तालाबो के सरंक्षण करने व तालाबो को नजदीक में बोर कर नही भरते हुवे शहर में जो खुटा घाट का पानी आ रहा है यदि लाइन से एक कनेक्शन जोड़ते हुवे तालाब को पानी से भरने के लिए लिखा है। अधिकांश बोर सुख रहे है ,वाटर लेवल नीचे जा रहा है इसके लिए हमारी सोच है कि घरों से निकलने वाले पानी को तीन स्तर पर फ़िल्टर करते हुवे तालाब व नदी में डालने से भी वाटर लेवल बन सकता है इसके लिए जल विशेषज्ञ से सलाह लेकर कार्य किया जाना चाहिए। इसके साथ ही साथ जो राशि निगम से जारी होती है वह तालाब सरंक्षण के लिए पर्याप्त नही होता  है हमारी मांग है कि बड़े तालाबो जैसे जोरा पारा तालाबो के लिए कम से कम 2 करोड़ रुपये ,छोटे व मंझले स्तर के तालाबो के लिए 75 लाख से 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति राज्य शासन से बिलासपुर के लिए विशेष पैकेज अंतर्गत स्वीकृत कराया जाए। बिलासपुर में तालाबो की संख्या छोटे बड़े मिलाकर 80 से 100 के बीच हो सकती है जिसमे अनुमानित 50 से 60 करोड़ रुपये स्वीकृत होने से आने वाले 30 वर्षों से अधिक समय के लिए जल सरंक्षण हेतु कार्य हो सकता है।
आज ज्ञापन देने वाले में नवीन यादव जिला प्रमुख ,रेवती यादव महिला सेना  जिला अध्यक्ष,कमलेश गुप्ता नगर उप प्रमुख ,नीलमणि  कौशिक जिला उपाध्यक्ष ,श्यामू विश्वकर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य ,कुलदीप सोनवानी तखतपुर विधान सभा प्रमुख,परमेश्वर खरे ,शुभम गुप्ता, आदि  शिवसैनिकगण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking