बिलासपुर

सेन समाज का गौरवशाली इतिहास -भावना बोहरा ,सेन समाज प्रदेश में संगठित -त्रिलोक चंद्र श्रीवास

बिलासपुर। सेन समाज का भारतीय इतिहास में गौरवशाली स्थान है, सेन समाज के लोग राजा महाराजा हुए हैं, भारत के प्रथम सम्राट महापदम  सेन समाज से हुए थे। समाज के हर क्षेत्र में सेन समाज का अविस्मरणीय योगदान है, सेन समाज  सरल मिलनसार तथा बहादुर समाज है ,सेन समाज के हर कार्यों के लिए मदद कर में अपने आप को सौभाग्यशाली मानूंगी, सर्वसेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री लोक सेवा जी ने अथक मेहनत करके पूरे प्रदेश में समाज को संगठित किया है इसलिए वह बधाई के पात्र हैं प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष द्वारा जो समाज विकास हेतु मांग किए गए हैं उन्हें में अवश्य पूरा करवाऊंगी ,यह बातें जिला कबीरधाम में आयोजित सर्व सेन समाज  के द्वारा सेन सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंडरिया के लोकप्रिय विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने किया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ प्रांत सर्वसेन समाज के अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में सेन समाज सर्वाधिक रूप से संगठित है समाज के प्रत्येक व्यक्ति आज समाज के उत्थान के लिए अपना योगदान कर रहे हैं, सेन समाज को अभी जो राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त है वह अपर्याप्त है, सेन समाज को अभी आर्थिक व्यापारिक और राजनीतिक क्षेत्र में और नए आयाम तय करना है, इस अवसर पर स्वागत भाषण जिला सर्वसेन समाज के अध्यक्ष श्री मनहरण  श्रीवास ने दिया, तथा कार्यक्रम को संभाग अध्यक्ष श्री  दिनेश सेन जिला उपाध्यक्ष  नंद श्रीवास ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम मैं विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव राजू श्रीवास् मुंगेली जिला के अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास गोरेलाल श्रीवास राजकुमार श्रीवास मोहन श्रीवास श्री नरोत्तम श्रीवास अश्वनी श्रीवास चंद्रेश श्रीवास उपस्थित थे, इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष  दुर्गा सेन समिति उषा श्रीवास पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अश्वनी श्रीवास डाकेश्वर श्रीवासनंद श्रीवास कपिल श्रीवास राजू श्रीवास दुर्गेश श्रीवास अवधेश श्रीवास राजाराम श्रीवास राकेश चंद्र सेन मेघराज नiई, यशवंत सेन, सहित पूरे समाज के हजारों लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन गुरुजी श्री राजकुमार श्रीवास ने किया, इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का मुख्य अतिथि एवं प्रांत अध्यक्ष श्री त्रिलोक श्रीवास  के द्वारा स्मृति  चिन्ह साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध प्रख्यात कलाकार श्री लालजी श्रीवास एवं टीम के द्वारा प्रस्तुति दी गई ,इस अवसर पर जिला कबीरधाम के सेन समाज के हजारों व्यक्ति उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से आनंद श्रीवास मोहन श्रीवास उत्तम श्रीवास रमेश श्रीवास चरण सिंह राज और बबलू श्रीवास आदि हजारों जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking