राजनीती

बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो समाजवादी पार्टी करेगी धरना प्रदर्शन : धनीराम

बिलासपुर। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। भीषण गर्मी के समय बिजली विभाग द्वारा मेंटेनस के नाम पर बिजली गोल कर दिया जाता है। इस कटौती से बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोग काफी परेशान है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण लोगों में रोष व्याप्त है। अघोषित बिजली कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी जल्द ही धरना प्रदर्शन करेगी। उक्त बातें सपा के प्रदेश प्रवक्ता धनीराम यादवा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही। उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरप्लस होने के बाद भी यहां बिजली की समस्या है। थोड़ी सी भी आंधी-तूफान आने से घंटों-घंटों लाइट गोल रहती है। हर साल बारहों महीना बिजली विभाग द्वारा मेंटेनस का काम किया जाता है। यह कैसा मेन्टनेस है जो कभी पूरा नहीं होता। वहीं बिजली समस्या के समाधान के लिए फ्यूज कॉल सेंटर बनाया गया है। लेकिन वहां शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है. फ्यूज सेंटर का फोन हमेशा इंगेज रहता है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी धनीराम यादव ने कहा कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे समय में बिजली कटौती करना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में अघोषित बिजली कटौती का आलम यह है कि सुबह से लाइट जा रही है उसके वापस आने का कोई निश्चित समय नहीं है। जिसके कारण बुजुर्ग, बच्चे और बीमारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे बिजली विभाग के अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है। बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है, अगर जल्द ही बिजली कि इस समस्या को सुधारा नहीं गया तो समाजवादी पार्टी सड़क पर बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking