राजनीती

ब्रिज नहीं बनने पर होगा जन आंदोलन, जाएंगे न्यायालय : धनीराम यादव

बिलासपुर। रायपुर बिलासपुर N/H-130 से सैकड़ों ग्रामीण हर दिन दहशत में रोड पार करते हैं।  2010 में जब M/H मापिंग हुई थी। उस समय पथरिया मोड़ सरगीव-मोहन्टा में हजारों किसानो ग्रामीणों को लेकर धनीराम यादव ने चक्काजाम किया था। उस समय प्रशासन द्वारा मुझे अश्वासन दिया गया था।कि मोहभट्टा सरगोन / में फ्लाई ओवर  बनाया जाएगा। लेकिन इतना भीड चलने वाले रायपुर बिलासपुर /में यहाँ से हजारो ग्रामीण बच्चे बुजुर्ग अस्पताल, बैंक, बा जार, स्कूल, कालेज के लिए रोज रोड पार करना पड़ता है, जान जोखिम में डालकर आना जाना करते है, परन्तु निष्क्रिय विधायक सांसद, प्रशासन मीद में सोये हुये है, और बड़ा हादसा का इंतजार कर रहे है। सपा के पूर्व सांसद व विधायक प्रत्याशी रहे धनीराम यादव ने मांग किया है, तत्काल ब्रिज बनाया जाये अन्यथा जन आंदोलन के साथ न्यायालय में जाना हमारा मजबूरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking