अधूरे नाला निर्माण से गणेश नगर बना तालाब, घरों में घुसा बारिश का पानी, वार्ड के नागरिकों में भारी आक्रोश



बिलासपुर। वार्ड नंबर 46 गणेश नगर में बारिश के पानी का निकासी नहीं होने और नाला निर्माण अधूरा छोड़ देने से जलभराव की स्थिति हो गई है। बारिश और नाले का पानी घरों में जा रहा है गली तालाब में तब्दील हो गई है। वार्ड के पार्षद अब्दुल इब्राहिम ने बताया कि वन विभाग का हिस्सा ऊंचा और गणेश नगर निचला हिस्सा होने के कारण और ठेकेदार के द्वारा नाला को अधूरा निर्माण करने के कारण बना तालाब राम मंदिर से शासकीय प्राथमिक शाला तक नाला बनना था। परंतु ठेकेदार के द्वारा नाला निर्माण अधूरा निर्माण किया गया। जिससे नाला का पानी तालाब बन कर लोगों के घरों के अंदर तक जा रहा है। नगर निगम महापौर के वार्ड से लगा बाजू वार्ड गणेश नगर होने के बाद भी समस्यायों का किसी भी प्रकार से निराकरण एवम् विकास कार्यों में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अधूरे नाला निर्माण कार्य को महापौर और नगर निगम जोन कमिश्नर इंजिनियर के द्वारा निरीक्षण करने के बाद भी निर्माण कार्य रुका हुआ है जिससे वार्ड के आम जनता में भारी आक्रोश है।