क्राइम

दूसरे के खेत पर कब्जा कर खेती करने की शिकायत को लेकर पीड़ित किसान ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। बिल्हा ब्लाक एवं बेलतरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिमहा निवासी एवं आज़ाद युवा संगठन सदस्य  सीन दास मानिकपुरी की जमीन पटवारी हल्का नं 2 का खसरा नं 640/2, 642/2, 644/2 लगभग एक एकड़ खेत पर मिलाप दास पिता संपत दास द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर खेती कर रहा है। जिसकी शिकायत सीन दास द्वारा थाना रतनपुर मे की गई। किन्तु थाना रतनपुर द्वारा प्रार्थी सीन दास की शिकायत नही दर्ज  करते हुए प्रार्थी को अपने खेत पर नही जाने की एवं जान को खतरा होने की समझाइस देते हुए थाना से रवाना कर दिया गया। सदस्य द्वारा आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी को मामले की जानकारी देने पर प्रमुख प्रार्थी किसान के साथ एस एस पी कार्यालय पहुँच कर मामले की जानकारी देते हुए थाना रतनपुर द्वारा प्रार्थी की शिकायत दर्ज करते हुए न्याय उचित कार्यवाही करने की मांग की गई। न्याय नही मिलने पर संगठन द्वारा आंदोलन करने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking