सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तालाब में मिली लाश, अभाविप ने एसएसपी को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग


बिलासपुर। 23 अक्टूबर को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में तालाब से एक अज्ञात शव मिलने की घटना को लेकर शहर में सनसनी फैल गई। इस गंभीर विषय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और घटना की निष्पक्ष जांच हेतु जांच समिति गठन की मांग की। ज्ञात हैं कि कुछ दिनों पहले ही दिनाँक 21 से विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र की गुमशुदा होने की भीं ख़बर सामने आयी हैं जो विश्व विद्यालय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था कों कठघरें में खड़ी करती हैं। इस पर एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री हेमांशु कौशिक़ ने कहाँ की छत्तीसगढ़ के एकमात्र केंद्रीय विश्वविधालय में लगातार हों रहीं इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं इससे हमारे छत्तीसगढ़ की शोहाद्रता धूमिल हो रही हैं ।महानगर मंत्री अतिंद्र दीवान ने प्रशासन से माँग की हैं कि की इसकी पुख़्ता जाँच हो एवं दोषियों पर कार्रवाई हो। जीजीयू इकाई मंत्री प्रसून पाठक ने कहाँ कि विश्वद्यालय का रवैया धीरे धीरें छात्रहितों के ख़िलाफ़ होते जारा हैं। इस पर एस एसपी रजनेश सिंह ने एबीवीपी को भरोसा दिलाया हैं . कि मामले कों पूरा गंभीरता से लिया जा रहा हैं और इस प्रकरण की निष्पक्ष जाँच होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रांत सह मंत्री हेमांशु कौशिक, महानगर मंत्री अतिंद्रधर दीवान, आराध्य तिवारी, प्रसून पाठक, सुजय पांडे, अजय दूबे , मानसी तिग्गा, रश्मि पांडे, सुधांशु यादव, उत्तम चौहान, अजय पांडे, प्रेमदास मानिकपुरी, माधव शर्मा, आर्यन पांडे, नैतिक नामदेव, देवेश शर्मा, आयुष तिवारी, पीयूष तिवारी, राहुल चौहान, विंटर कुमार, आदित्य आचार्य, जे पी अंबुज,कबीर, आदित्य सराफ एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।