एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष बने नीलेश बिस्वास
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने नीलेश बिस्वास को छत्तीसगढ़ राज्य राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने नीलेश बिस्वास को छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र दिया और कहा कि आप छत्तीसगढ़ राज्य राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की समिति के सदस्यों की सूची तैयार करें और अनुमोदन के लिए हमें भेजें आशा है कि आप छत्तीसगढ़ में पार्टी को मजबूत करने के लिए और अधिक जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे। गौरतलब हो कि नीलेश बिस्वास पिछले कई सालों से एनसीपी में पार्टी के लिए काम कर रहे हैं जहां वे सभी चुनाव में संगठन की दिशा निर्देश पर कार्य करते हैं और पार्टी को मजबूती प्रदान करने में लगे हुए हैं। इसी का परिणाम है कि पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। श्री बिस्वास ने कहा है कि पार्टी के दिए गए दायित्व को मैं पूरा निर्वहन करुंगा और छत्तीसगढ़ राज्य में पार्टी को और मजबूत करने की पूरी कोशिश करूंगा।