केंद्रीय मंत्री अमित शाह के ‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम के तहत 10,000 नई सहकारी समितियों का हुआ शुभारंभ


बिलासपुर/ केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज 25 दिसंबर को ‘सहकार से समृद्धि’ योजना के अंतर्गत 10,000 नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का लाइव कवरेज जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के प्रधान कार्यालय सभाकक्ष में किया गया।जहां संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सहकारिता विभाग और बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों, समितियों के कर्मचारी, और बड़ी संख्या में कृषकों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला स्तर पर नवगठित समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही कृषकों को केसीसी चेक, माइक्रो एटीएम और एटीएम कार्ड का वितरण किया गया।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट जनों की उपस्थिति कार्यक्रम में संयुक्त पंजीयक सहकारिता यू.बी.एस. राठिया, डीआरसीएस श्रीमती मंजू पांडे, सीईओ सुनील सोढ़ी, नोडल अधिकारी आशीष दुबे, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष तामेश्वर कौशिक, नैन सिंह परिहार, शरद शर्मा और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम ने सहकारिता क्षेत्र में नए अवसरों और विकास की संभावनाओं को लेकर एक नई दिशा प्रदान की। इस पहल से सहकारी समितियों और कृषकों को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।