मुंगेली के नवरंगपुर में नये 33/11 केव्ही उपकेन्द्र उर्जीकृत,6 हजार उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का मिलेगा लाभ,उप मुख्यमंत्री अरूण साव के करकमलों से हुआ लोकार्पित

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवीन उपकेन्द्रो का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में विभागीय मुंगेली संभाग के नवरंगपुर में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 2 करोड़ 34 लाख की लागत से नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. क्षमता का पॉवर स्थापित किया गया है, जिसका लोकार्पण उप मुख्यमंत्री, छ.ग. शासन अरूण साव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उपकेन्द्र के प्रारंभ होने से विद्युत उपभोक्ताओं की सेवाओं में वृद्धि होगी तथा उनसे प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया जा सकेगा। विद्युत कंपनी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधाओं में सतत् विस्तार करते हुये विभिन्न कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इस उपकेन्द्र से 22 गांवों के उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता ए. के. अम्बस्ट ने बताया कि उपकेन्द्र के प्रारंभ होने से क्षेत्र के लगभग 6 हजार उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस अवसर बिलासपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता सुरेश जांगड़े कार्यपालन अभियंताद्वय अंशु वाष्णेय, यू.के. सोनवानी सहायक अभियंता सौरभ विश्वकर्मा एवं सम्माननीय उपभोक्तागण तथा परियोजना, मेंटेनेंस व एस.टी. एम के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।