रायपुर कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज द्वारा श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के फाउंडर गौरव शुक्ला को समाजसेवा के लिए किया गया सम्मानित

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मंच रायपुर कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज द्वारा श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन व न्यूज के फाउंडर गौरव शुक्ला हुए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. मुकेश पांडेय, कुलपति, बुलन्द विश्वविद्यालय झांसी उत्तर प्रदेश व संयुक्त संचालक छत्तीसगढ़ शासन अनिल दीक्षित द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ।श्रीसूर्या पुष्पा न्यूज के एडिटर इन चीफ व श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला का कान्यकुब्ज समाज रायपुर के द्वारा दीवाली मिलन में सम्मान किया गया। लगातार हर सामाजिक सेवा में फाउंडेशन का विस्तार हो रहा है लगातार फाउंडेशन काम कर रहा है पिछले 35 महीने से सेवा दे रहा है गौरव शुक्ला ने कहा हर काम हमारी टीम कर रही है 5000 पेड़ लगा चुके है रक्त दान शिविर हेल्थ केम्प निशुल्क एजुकेशन महिला सशक्तिकरण चेतना साइबर नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस के साथ लगातार काम जारी है । फाउंडेशन आगे छत्तीसगढ़ में सभी जगह विस्तार किया जाएगा इसके साथ भोपाल इंदौर भी शामिल हैं।इसके साथ ही श्रीसूर्या पुष्पा न्यूज डिजिटल मीडिया के माध्यम से हर सामाजिक गतिविधियों का न्यूज का प्रकाशन छत्तीसगढ़ के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी किया जा रहा है सामाजिक खबरे लगातार समाज की प्रकाशित करते है सबसे तेज खबर इस वजह से समाज के होनहार गौरव का सम्मान किया गया।