व्यापारी संघ के नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण शिविर का सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उठाया लाभ


बिलासपुर/ जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के द्वारा रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 15 दिनों का नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमे सभी वर्ग के युवक युवतियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। जूना बिलासपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने इस आयोजन की बधाई देकर सराहना करते हुए कहा, कि किसी भी प्रशिक्षण में भाग लेना और उसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आना उतना ज्यादा महत्त्वपूर्ण नहीं है। जितना इस तरह के शिविर में भाग लेकर प्रतिभा को निखारना हैं , इसके पूर्व निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, आत्मरक्षा ताइक्वांडो शिविर, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर, टीकाकरण शिविर एवं व्यापार को आगे बढ़ाने इनका प्रयास काबिले तारीफ है। शुभकामना देते हुए उज्ववल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि संगठित रहकर ही देश को सशक्त व सुदृढ बनाया जा सकता है। शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने बच्चों को देश की मुख्यधारा से जुड़ने आह्रान किया। इस दौरान सभी व्यापारी के लगभग 45 छात्र-छात्रों, युवक युवती को स्पोकन अंग्रेज़ी बोलना का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया।ठण्ड को देखते हुए क्लास को सुसज्जित बनाया गया।प्रशिक्षण शिविर सेंटर ऑफ इंग्लिश, स्वामी आत्मानंद स्कूल, गांधी चौक के पास, जूना बिलासपुर स्थित सेंटर के संचालक मयंक जायसवाल का आभार व्यक्त किया गया । उक्त प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया।