शिक्षा

उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान में मची सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, शिवम की शानदार प्रस्तुति ने मोहा दर्शकों का मन

बिलासपुर/ उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर परिसर आज पूर्णतः संगीतमय हो गया। विदित हो कि आज  वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की  शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी के मुख्य आथित्य में हुआ। सांस्कृतिक उत्सव को एक प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जा रहा है।  कार्यक्रम की शुरूआत भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए  माँ  सरस्वती  की पूजन-अर्चन एवं  वंदन से हुई । जिसमें आज प्रथम दिवस डॉ. अजिता मिश्रा के संयोजन एवं  शिवम  निकेतन प्रभारी आचार्यवृंद मनीषा वर्मा, डॉ. रीमा शर्मा, डॉ. रजनी यादव ,डॉ. सलीम जावेद ,श्रीमती रश्मि पाण्डेय एवं श्रीमती  निधि शर्मा के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई। शिवम्  निकेतन  के कार्यक्रम की शुरुवात  हिमाद्री श्रीवास्तव, वर्षा कोका एवं साथी द्वारा प्रस्तुत शिव वंदना से की गईl तत्पश्चात  नेहा सोनी एवं साथियों  द्वारा लोकनृत्य कजरी ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया तो वहीं देवी प्रकाश सोनी एवं साथी द्वारा प्रस्तुत पुरुष लोकगीत नाच बैगा ने शानदार समां बांधा । विविध कार्यक्रम के अंतर्गत नेहा सोनी एवं साथी द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक ,रुकमणी पैंकरा द्वारा उड़िया गीत,श्रिया दुबे एवं नेहा सोनी एवं साथियों ने महाभारत नृत्य, मेघनाथ एवं पिलेश्वर के पपेट डांस, सौरभ श्रीवास्तव के भजन एवं  नेहा सोनी एवं साथियों के  फ्यूजन डांस ने खूब तालियाँ बटोरी ।सुरेश मानिकपुरी एवं साथियो द्वारा प्रस्तुत नाटक “पुरस्कार” ने प्रेम पर  कर्तव्य के महत्तव  दिखाया ।  वहीं माया दत्ता एवं साथी के पंजाबी लोकगीत तथा पिलेश्वर एवं साथी के पंथी नृत्य ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के अंत में  निकेतन के समस्त प्रशिक्षार्थियों के द्वारा गाया गया “कोठी-कोठी कंठों ने ..”   गीत  ने सभी दर्शकों को देशभक्ति भाव से ओतप्रोत  कर दिया ।  कार्यक्रम का सञ्चालन सौरभ श्रीवास्तव एवं ज़ेबा तबस्सुम के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अरविन्द सोनी, ललित शुक्ल, अर्चना सिंह, चांदनी गुप्ता, दुर्गा चंद्राकर,  पृथ्वीराज  सिंह,मालिनी राठिया,उमेश यादव, दीप्ती पटेल,  मुरलीधर श्रीवास, रश्मि पाण्डेय , नन्द कुमारी प्रधान, अंजनी  तिवारी, ज्योति मेश्राम, नवीना  पैंकरा,अंजू खलखो, भगत सिंह कँवर, यादवेन्द्र कौशिक,लावरेन्स मित्रा, हिमांशु पाटले ,आकाश जगदल्ला,  बेर्नाड बखला, अमर सिंह श्याम  आदि प्रशिक्षार्थियों ने अपनी सहभागिता दी।  कार्यक्रम में कलाविद  डॉ. ए. के. पोद्दार एवं श्रीमती सरिता आयदे जी ने निर्णायक की भूमिका निभाई । वहीं संगीत संयोजन संगीत  विशेषज्ञ द्वय  कृष्णानंद चौबे एवं  राजकुमार पाण्डेय ने की । ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था की कमान आचार्य  डॉ. दुष्यंत चतुर्वेद्दी ने सम्हाली । आज के  कार्यक्रम में समस्त आचार्य वृन्द, कार्यालयीन स्टाफ एवं समस्त  प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहें ।  इस संदर्भ  की जानकारी संस्था के आचार्य करीम खान ने दी।
             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking