जेके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में विज्ञान दिवस पर छात्रों ने प्रस्तुत किए मॉडल और पोस्टर

बिलासपुर। जेके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन एम्पोवेरिंग इंडियन युथ फॉर ग्लोबल लीडरशिप इन साइंस & इनोवेशन फॉर विकसित भारत की थीम पर किया गया। जिसमे जे. के. ग्रुप के नर्सिंग, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आर्ट्स एंड साइंस, बी.एड एवं डी.एड के छात्र छात्रों ने अपने बनाये हुए मॉडल और पोस्टर प्रस्तुत किये इस अवसर पर छात्रों ने अपने वैज्ञानिक ज्ञान और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में छात्रों ने रोबोट, सौर ऊर्जा से चलने वाले वाहन और जल शुद्धिकरण प्रणाली जैसे कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए। इसके अलावा, छात्रों ने जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और चिकित्सा प्रगति जैसे विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर पोस्टर प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन श्री के खान एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एच एस होता ने किया। प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडल और पोस्टर का मूल्यांकन विशेषज्ञों के एक पैनल ने किया जिसमे डॉ शेखर वर्मा, डॉ रचना अब्राहम, पूजा प्रजापति, भगत सिंह यादव, विकास साहू, सोनिया वाधवा, सतीश कुमार गवेल, डॉ डी के जैन, डॉ सीखा पहारे आदि शामिल रहे और विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री के खान ने कहा, “विज्ञान दिवस हमारे छात्रों को रचनात्मक सोचने और वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए नवीन समाधान विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक अवसर है। हम अपने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व करते हैं और भविष्य में उनके विचारों को आकार लेते देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एच एस होता ने कहा आज का दिन हमें विज्ञान के महत्व को समझने और इसके अनुप्रयोगों को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। विज्ञान ने हमारे जीवन को आसान बनाया है और हमें नए अवसर प्रदान किए हैं। मैं जेके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं और छात्रों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित करता हूं। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया, जो सभी प्रदर्शनी में प्रदर्शित उत्पादों से प्रभावित हुए। जेके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने हमेशा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्व पर जोर दिया है और ऐसे आयोजन उनकी नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं। इस पुरे आयोजन के दौरान संस्था के चेयरमैन श्री के खान, सचिव डॉ. इरशाद खान, डायरेक्टर डॉ. आशीष सिंह के साथ सभी संस्थाओ के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।