शिक्षा

भारतीय पशुचिकित्सा परिषद नई दिल्ली की तीन सदस्यीय समिति द्वारा पशुपालन महाविद्यालय का किया गया निरीक्षण,आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रवेश संबंधी मान्यता के लिए महाविद्यालय में सुविधाओं को परखा

बिलासपुर । पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय बिलासपुर की आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रवेश संबंधी मान्यता हेतु भारतीय पशुचिकित्सा परिषद नई दिल्ली की तीन सदस्यीय समिति द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया और महाविद्यालय में न्यूनतम मापदंडों की पूर्ति व उपलब्ध संसाधनों की जाँच की गयी। 12 से 14 नवंबर तक तीन सदस्य समिति द्वारा की निरीक्षण प्रतिवेदन भारतीय पशु चिकित्सा परिषद को सौंपा जाएगा।दिल्ली से आयी तीन सदस्यी टीम द्वारा 12 नवंबर को महाविद्यालय में स्थापित आदर्श संरचना का अवलोकन किया गया जिसमें महाविद्यालय के मुख्य भवन, बालक एवं बालिका छात्रावास, पशुचिकित्सा क्लिनिकल काम्पलेक्स, गिर बुलमदर फॉर्म, स्टाफ आवासीय भवनों, प्रेक्षागृह तथा वेटनरी कोर्स के अध्यापन संबंधी उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन किया गया। 13 नवंबर को कामधेनू विश्वविद्यालय अंजोरा दुर्ग के कुलपति डॉ. आर.आर.बी.सी, कुलसचिव डॉ. आर.के. सोनवानी एवं अधिष्ठाता पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय बिलासपुर के डॉ. किशोर मुखर्जी एवं महाविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापकों व वैटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम द्वारा जिला पशु चिकित्सालय बिलासपुर, पशु चिकित्सालय गोकुल नगर तथा शासकीय कुक्कुट फॉर्म कोनी बिलासपुर का निरीक्षण किया गया। इन केन्द्रों को पशु चिकित्सा क्लिनिकल काम्पलेक्स तथा लाइव स्टॉक फॉर्म काम्पलेक्स के आउटरीच सेंटर के रूप में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए प्रयोग किया जावेगा। समिति के सदस्यों ने खुटाघाट का भ्रमण कर फिश कैच कल्चर तथा उपलब्ध संसाधनों को देखा। समिति द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन की रिपोर्ट तैयार कर भारतीय पशुचिकित्सा परिषद नई दिल्ली को दिया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking