महापुरुषों के जीवन से हमें सीख लेते हुए अपने जीवन में उनके गुणो को उतारने का प्रयास करना चाहिए : योगेश


बिलासपुर। बाल दिवस के अवसर पर नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी मे “हमारे महापुरुष”विषय पर फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ शाला के प्रधान पाठिका श्रीमती शशि सिंह द्वारा पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पार्चन से हुआ। कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों ने पंडित नेहरू,महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती, छत्तीसगढ़ महतारी,भारत माता, आदि की वेशभूषा में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। शाला के शिक्षक योगेश करंजगांवकर ने बच्चों को बाल दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि महापुरुषों के जीवन से हमें सीख लेते हुए अपने जीवन में उनके गुणो को उतारने का प्रयास करना चाहिए तभी इस प्रकार के कार्यक्रम मनाने का उद्देश्य सार्थक होगा।प्रधान पाठिका श्रीमती शशि सिंह ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहानी के माध्यम से पंडित नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। शाला के शिक्षकों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चो क़ो चॉकलेट, बिस्किट, पेन, सीस, रबर कटर, स्केल आदि सामग्री का वितरण किया गया।