शिक्षा
सुकून फाउंडेशन ने मनाया बाल दिवस, स्कूली बच्चों को चॉकलेट, कॉपी और उपहार बांटे


बिलासपुर । सुकून फाउंडेशन ने चिल्ड्रन डे के अवसर पर तारबहार के घोड़ा दाना स्कूल में बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर बच्चों को चॉकलेट, कॉपी और उपहार वितरित किए गए।सुकून फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने कहा, “बाल दिवस के अवसर पर हमने बच्चों को उपहार देने का फैसला किया। हमारा उद्देश्य बच्चों को खुशी और प्रेरणा देना है।”इस कार्यक्रम में दिल्ली आईएएस अकादमी और टीम सुकून का बड़ा योगदान रहा। सुकून फाउंडेशन की टीम में हर वर्ग, जाति और समाज के लोग शामिल हैं।सुकून फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षा और प्रेरणा देना है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणादायक होगा। उक्त जानकारी अब्दुल मन्नान सुकून फाउंडेशन ने दी है।