खास खबर

VIDEO : अचानकमार टाईगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को दिखा बाघ

अचानकमार टाईगर रिजर्व में 01 नवम्बर 2024 से जंगल सफारी की शुरूआत की गई है। अचानकमार टाईगर रिजर्व प्रबंधन ने सफारी और रिसार्ट बुकिंग के लिए नई अधिकारिक वेबसाईटhttps://achanakmartigerreserve.com द्वारा आॅनलाईन बुकिंग को अनिवार्य किया गया है। पर्यटक आॅनलाईन जिप्सी बुकिंग कर अचानकमार टाईगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद ले रहें है। इस वर्ष अचानकमार टाईगर रिजर्व में किये गये फेस-फोर माॅनिटरिंग के अनुसार 10 बाघो को होने की पुष्टि हुई हैं। इसके साथ मेलानिस्टिक तेन्दुआ का साधारण तेदुआ के साथ एक अनोखी फोटो भी अचानकमार टाईगर रिजर्व से उपलब्ध हुआ हैं।आज दिनाॅक 16.11.2024 को द्वितीय पाली (दोपहर 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे) की सफारी के दौरान 3 जिप्सी में सवार 15 पर्यटकों को टाईगर प्रत्यक्ष रूप दिखा। प्रत्यक्ष टाईगर देखे जाने की विडियो पर्यटकों द्वारा अचानकमार टाईगर रिजर्व प्रबंधन को साझा किया गया है। प्रथम वाहन श्री विकास बेहरा अम्बिकापुर, दूसरी वाहन मे ंश्री निखिल देवांगन मुंगेली एवं तीसरी वाहन श्री अभीजीत घोस सिमगा के नाम से बुकिंग कराया गया था, जिनके द्वारा टाईगर प्रत्यक्ष रूप से देखा गया है। प्रत्यक्ष रूप से टाईगर देखे जाने पर पर्यटकों में खुशी का मौहाल रहा। श्री मनोज पाण्डेय फील्ड डायरेक्टर, अचानकमार टाईगर रिजर्व एवं श्री गणेश यू.आर. डिप्टी डायरेक्टर अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी द्वारा पर्यटकों को शुभकामनाएॅ दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking