नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी मे अभिभावक सम्मेलन का हुआ आयोजन


बिलासपुर।नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी मे अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का प्रारंभ मुख्य अतिथि अरुण पांडे एवं अभिलाषा शुक्ला व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरगिट्टी, पुष्पेंद्र साहू वार्ड पार्षद तथा सुषमा लिबर्टी अध्यक्ष शाला विकास समिति द्वारा मां सरस्वती के पूजन से हुआ। अतिथियों का स्वागत श्रीफल द्वारा शाला के शिक्षकों ने किया। अरुण पांडे ने अभिभावक सम्मेलन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की इस प्रकार के सम्मेलनों मे अभिभावक एवं शिक्षक, बच्चों के सर्वांगीण विकास के बारे में आपस में चर्चा करते हैं तथा सकारात्मक परिणाम तक पहुंचते हैं, सम्मेलन में अभिभावकों की उपस्थिति पर शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह संख्या शिक्षकों और अभिभावकों के बीच आत्मीय संबंध को व्यक्त करती है। अभिलाषा शुक्ला द्वारा सभी माताओं क़ो अपने बच्चों के पढ़ाई के प्रति जागरूकता के लिए धन्यवाद दिया गया तथा आगे भी शालाओं के सभी कार्यों में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। वार्ड पार्षद पुष्पेंद्र साहू द्वारा स्कूल की मूलभूत सुविधाओं के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती शशि सिंह द्वारा अभिभावको क़ो अपार आई डी, परख अभ्यास परीक्षा, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, बच्चों की नियमित उपस्थिति, गृहकार्य आदि विषयो की जानकारी दी तथा इस दिशा में शाला के शिक्षकों द्वारा आगे किए जाने वाले प्रयासों के बारे में चर्चा की।आभार आभार प्रदर्शन योगेश करंजगांवकर सर द्वारा किया गया। आज के सम्मेलन में लगभग 70 अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।