ABVP बिलासपुर महानगर ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम महाविद्यालय बिलासपुर में छात्र-छात्राओं को हो रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम महाविद्यालय बिलासपुर में पड़ने वाले छात्र छात्राओं को हो रही विभिन्न प्रकार के समस्याओं को लेकर के महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया और जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई । महाविद्यालय में कक्षाएं शिक्षकों की कमी के कारण पूर्ण रूप से संचालित नहीं हो पा रही है जिससे छात्र छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और पेय जल की समस्या के कारण छात्र छात्राओं को परेशानी और पुस्तकालय में पुस्तक की कमी और स्वच्छता संबंधी पड़ने वाले छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की समस्या आ रही है जिसको लेकर के ज्ञापन सौंपा गया।बिलासपुर विभाग संयोजक हिमांशू कौशिक ने कहा कि शिक्षक की कमी से छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है और कई प्रकार की पढ़ाई लिखाई से संबंधित समस्या हो रही है जिसका निराकरण महाविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द करे।बिलासपुर महानगर मंत्री जितेंद्र साहू ने कहा कि महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने के कारण छात्र छात्राओं को असुविधा हो रही है इन सभी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से बिलासपुर विभाग संयोजक हिमांशू कौशिक , महानगर मंत्री जितेंद्र साहू , सह मंत्री संस्कार चौबे, अतिंद्रा दीवान, राजेश साहू , मोहनीश प्रजापति, रितेश, हेमंत, स्वयंम नामदेव उपस्थित रहे।