खास खबर

ई रिक्शा चालकों के लिए निगम द्वारा विशेष शिविर का आयोजन, ड्राइविंग लाइसेंस,आयुष्मान,श्रमिक कार्ड,पीएम स्वनिधि का दिलाया गया लाभ

बिलासपुर- शहर के ई रिक्शा चालकों ने निगम कमिश्नर से मिलकर लाइसेंस समेत अपनी अन्य समस्याओं के लिए गुहार लगाया था। अलग से ई रिक्शा का लाइसेंस, रिक्शा लेने के लिए लोन समेत विभिन्न समस्याएं थी। ई रिक्शा चालकों की समस्या को देखते हुए निगम कमिश्नर  अमित कुमार ने विशेष पहल करते हुए इन चालकों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन कराया ताकि सभी चालकों की मांग और समस्या का एक साथ निराकरण किया जा सके साथ ही इन चालकों को शासन की अन्य योजना का भी लाभ दिलाया जा सके। इसके लिए मुंगेली नाका मैदान में आज विशेष शिविर का आयोजन किया गया।मुंगेली नाका मैदान में आयोजित शिविर में लगभग 150 से अधिक ई रिक्शा चालक सम्मिलित हुए,जहां चालकों के लिए ई रिक्शा का लर्निंग लाइसेंस बनाया गया,इसके अलावा मौके पर ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया साथ ही स्वरोजगार के लिए पीएम स्वनिधि और व्यक्तिगत लोन के भी फार्म भरवाए गए ताकि जरूरतमंद लोग स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें। इसके अलावा उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। निगम कमिश्नर अमित कुमार शिविर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा भी लिया और हितग्राहियों से चर्चा भी किए। आज के शिविर में नगर निगम के अलावा परिवहन विभाग,समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking