खास खबर

एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर एक टॉयलेट और एक कैंटीन बनाने की मांग, हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति कलेक्टर को सौंपेगी ज्ञापन

बिलासपुर 1दिसंबर  । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर एयरपोर्ट के मुख्य अधिकारी कलेक्टर बिलासपुर को एक ज्ञापन सौंप कर टर्मिनल भवन विस्तार केक कार्य में एक टॉयलेट और एक कैंटीन की व्यवस्था मुख्य भवन के बाहर करने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही ज्ञापन में टैक्सी ठेकेदार के द्वारा तुरंत गाड़ी उपलब्ध न करने के कारण बाहर की टैक्सियों और ऑटो आदि को टर्मिनल भवन तक जाने की अनुमति दिए जाने की मांग भी की जाएगी।गौरतलब है कि कलेक्टर बिलासपुर के देखरेख में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा टर्मिनल भवन के विस्तार का प्रोग्राम बनाया गया है और इसके लिए डिजाइन आदि भी बनाई गई है। समिति ने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार इस विस्तार में मुख्य भवन के बाहर एक टॉयलेट जिसका उपयोग यात्रियों को छोड़ने और लेने जाने लोग वाले व्यक्ति कर सके और ड्राइवर तथा सिक्योरिटी स्टाफ के लोगों के लिए भी यह उपलब्ध हो का प्रावधान नहीं है। साथ ही एयरपोर्ट में केवल एक कैंटीन अंदर डिपार्चर हाल में है जबकि बाहर अगर आप एक बोतल पानी या एक कप चाय भी चाहे तो उपलब्ध नहीं है। समिति ने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि यात्री विमान से बाहर आकर खड़े रहते हैं और उनको लेने जाने की टैक्सी या उनके सहयोगी एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए ऐसे समय में और इसी तरह जब फ्लाइट लेट होती है तो छोड़ने जाने वाले व्यक्तियों के लिए इंतजार करते समय मुख्य भवन के बाहर भी एक कैंटीन होनी चाहिए। जहां कुछ स्नैक्स चाय कॉफी और पानी आदि मिल सके। समिति ने कहा कि अभी वर्तमान में जो सिक्योरिटी स्टाफ भी तैनात है उसको भी बोदरी बाजार के पहले खाने-पीने के लिए कुछ भी नहीं मिलता जो लगभग 2 किलोमीटर है। इन सब को देखते हुए बाहर एक छोटी कैंटीन होना आवश्यक है जहां पर डिपार्चर हाल की कैंटीन से कम दर पर खाने पीने का सामान उपलब्ध हो जिससे यात्रियों के अलावा कि ड्राइवर और सिक्योरिटी स्टाफ भी उसका उपयोग कर सके।बिलासपुर एयरपोर्ट पर टैक्सी की अनुपलब्धता की समस्या को देखते हुए हवाई सुविधा जन संघार समिति ने मांग की है कि वर्तमान में मुख्य भवन तक ऑटो आदि एवं अन्य टैक्सी के जाने पर जो रोक लगाई हुई है वह हटाई जाए समिति ने बताया कि वस्तुत ट्रैवल जोन नाम के टैक्सी ठेकेदार को दिए गए कॉन्ट्रैक्ट में ऐसी रोग का प्रावधान किया गया था परंतु किसी भी दिन ट्रैवल जोन की गाड़ियां एयरपोर्ट पर खड़ी नहीं रहती यदि कोई यात्री मांगता है तो गाड़ी बिलासपुर से मंगाई जाती है जिसमें आधे घंटे से अधिक का समय लगता है इस तरह तुरंत टैक्सी उपलब्ध कराने में ट्रैवल जोन संस्था पूरी तरह विफल है और इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। समिति ने कहा की मुंबई का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नागपुर एयरपोर्ट एवं कई एयरपोर्ट पर ऑटो आदि को भी मुख्य भवन तक जाने की छूट है ऐसे में बिलासपुर एयरपोर्ट पर ऐसी रोक लगाना अनुचित है। समिति कलेक्टर से इस रोग को हटाने की मांग भी करेगी।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री अनिल गुलहरे रवि बनर्जी दिनेश निर्मलकर संतोष पीपलवा अकबर खान केशव गोरख आशुतोष शर्मा प्रतीक तिवारी विजय वर्मा डॉ प्रदीप रही राकेश शर्मा महेश दुबे टाटा प्रकाश वहरानी मोहन जायसवाल चंद्र प्रकाश जायसवाल मनोज तिवारी अमर बजाज चित्रकांत श्रीवास मजहर अली रणजीत सिंह खनूजा अखिल अली मोहसिन अली साबर अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking