खास खबर

सीवीआरयू और एमपीआरओयू के बीच हुआ अनुबंध : दोनों विवि के बीच अकादमिक उन्नयन और रिचर्स सहित कई क्षेत्रों में होंगें कार्य,प्राध्यापकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

बिलासपुर / डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश भोज ओपन विश्वविद्यालय भोपाल से एमओयू किया है. दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक एवं प्रशासनिक कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर अनुबंध किया गया है. दोनों विष्वविद्यालयों के कुलसचिव ने भोपाल में अनुबंध पत्र में हस्ताक्षर किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अरविंद तिवारी ने बताया कि यह अनुबंध अकादमिक उन्नयन, रिसर्च को बढ़ावा देने, फैकल्टी एक्सचेंज, एसएलएम निर्माण, ओपन एजुकेशन रिसोर्स, ओपन ऑनलाइन कार्यक्रम के विकास, प्रभावी ई-लर्निंग,स्टूडेंट सपोर्ट सर्विस की दिशा में तकनीकी का आदान-प्रदान, कौषल विकास ,रोजगार को बढ़ावा देने, फैकेल्टी डेवलपमेंट मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा, बेस्ट प्रैक्टिस को शेयर करना विषय विशेषज्ञ एक्सचेंज करना और उनके अनुभव का लाभ लेना, सहित अनेक विषयों के उद्देश्य से किया गया है. इसके साथ-साथ महत्वपूर्ण बात यह भी है, कि अभावग्रस्त विद्यार्थियों को शिक्षा का अवसर प्रदान करने और उन्हें रोजगार सुनिश्चित करने के लिए भी दोनों विश्वविद्यालय कार्य करेंगे। डॉ सी वी रमन कुल सचिव डॉ अरविंद तिवारी ने बताया कि इस अनुबंध से विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समग्र पाठ्यक्रम, दूरवर्ती शिक्षा के विद्यार्थियों एवं कार्यक्रम समन्वयक को लाभ होगा। हमारा विश्वविद्यालय नए पाठ्यक्रमों के साथ महत्वपूण पाठ्यक्रम के सिलेबस तैयार करने और लर्निंग मटेरियल हेतु आवश्यक विषय विषेशज्ञ एवं तकनीक सहयोग करेगा. इस अवसर पर मध्य प्रदेश भोज ओपन विश्वविद्यालय भोपाल के कुल सचिव डॉ सुशील मंदरिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking