जिला विकास सम्मेलन तखतपुर में एनएसएस ने बनाई प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की पोर्ट्रेट रंगोली

बिलासपुर/पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला बिलासपुर छ.ग द्वारा आयोजित जिला विकास सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के स्वागत में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 12″ ×18″ साइज कि पोट्रेट रंगोली बनाई गई। जिसकी सराहना कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह,नगर निगम आयुक्त अमित कुमार,सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल एवं ओम पाडेण्य ,रामेंद्र ने की और अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के रासेयो रंगोली टीम को बधाई दी। यह रंगोली कार्यक्रम अधिकारी मोना केवट पीएनएस महाविद्यालय, हेमलता करपे, अनिल कुमारी जेपी वर्मा महावि, हिना निर्मलकर, मनीष साहू शा.बालक उच्चतर माध्यमिक शाला तखतपुर संध्या मेरसा साधना साहू ,श्रद्धा कश्यप ,रजनी महादेव , जेएमपी कॉलेज शत्रुघ्नहन कुमार ने बनाई विद्यालय प्राचार्य यादव प्राचार्य श्रीमती देवहूति कुंजाम जीके विषय सहयोग से यह रंगोली बनाई गई। रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा एवं कार्यक्रम अधिकारी मुकुल शर्मा ने बधाई प्रेषित किया।