शिक्षा

सीवीआरयू एनसीसी कैडेट्स बने अग्निवीर, करेंगे देश की सेवा ,3 विद्यार्थियों ने ट्रेनिंग पूरी की ,जम्मू ,पुणे और सिक्किम में होगी पोस्टिंग

बिलासपुर/ डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के 3 एनसीसी कैडेट्स का चयन अग्नि वीर में हुआ है . 8 महीने की हैदराबाद और पुणे से कठिन ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे जम्मू, पुणे, और सिक्किम में अपनी सेवाएं देने पदस्थ होंगे।डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स अग्नि वीर योजना के  तहत चयनित होकर देश की सेवा के लिए तैयार हैं .विश्वविद्यालय में अध्यनरत तीन विद्यार्थियों का चयन अग्नि वीर में किया गया था।इसके बाद उन्हें 8 महीने की ट्रेंनिंग पुणे और हैदराबाद में पूरी की है. कठिन परिश्रम से इन एनसीसी कैडेट्स ने  ट्रेनिंग से गुजरने के बाद वे अब देश की सेवा के लिए तैयार हैं. तीनों एनसीसी कैडेट्स का चयन पुणे, जम्मू, और सिक्किम में हुआ है ।इस बड़ी सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे, कुल सचिव डॉ अरविंद तिवारी ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

  इनका हुआ चयन

1.दिवाकर दास -बीएससी माइक्रोबायोलॉजी – जम्मू
2.विजय कुमार -बीसीए -पुणे
3. मनीष कुमार – बीएससी बायोलॉजी -सिक्किम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Breaking